Connect with us

वाराणसी

व्यापारी के नाम से बनी फेक फेसबुक आईडी, महिला पर मुकदमा दर्ज

Published

on

अखबार में छपवाई भ्रामक खबर, व्यापारी ने कहा– प्रतिष्ठा धूमिल हुई

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के रुद्रा हाइट्स फ्लैट नंबर-412 निवासी व्यापारी शशिकांत पांडेय ने एक महिला पर फेक फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने बताया कि शिवपुर की रहने वाली महिला उनके नाम से आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर रही है और अमर्यादित टिप्पणियां पोस्ट कर रही है।

व्यापारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि इससे उनकी सामाजिक छवि और मान-सम्मान को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने बताया कि महिला को आईडी बंद करने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन वह लगातार इस पर भ्रामक और अमर्यादित पोस्ट कर रही है।

अखबार में छपवाई भ्रामक खबर

शशिकांत पांडेय ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें एक मुकदमे में आरोपी बताकर पॉक्सो न्यायालय में बदनाम करने की कोशिश की गई। इसके बाद उनके नाम से अखबारों में भ्रामक खबर भी प्रकाशित कराई गई, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल हुई।

Advertisement

व्यापारी की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना भेजा गया, जहां से उन्हें सारनाथ थाना भेजा गया। सारनाथ थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आईटी एक्ट की धाराओं में केस

थाना इंचार्ज सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की धारा 66C और 66A में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page