चन्दौली
“व्यापारियों के लिए लाभदायक हैं C6 एनर्जी के उत्पाद”: सुशील कुमार
C6 एनर्जी कंपनी की व्यापारिक संगोष्ठी और होली मिलन समारोह संपन्न
चंदौली (जयदेश)। सी6 एनर्जी कंपनी के बैनर तले भूमि सेवा सासाराम द्वारा शनिवार देर रात मुख्यालय स्थित परमहंस लान में एक भव्य व्यापारिक संगोष्ठी और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोडक्ट मैनेजर रामानंद और विशिष्ट अतिथि अवि एग्री सॉल्यूशन के सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने व्यापारियों को कंपनी के उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिसमें विशेष रूप से न्यूट्रा जेल के बारे में बताया गया। उन्होंने व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया। वहीं, विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार ने कंपनी की गुणवत्ता और लाभकारी उत्पादों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि C6 एनर्जी के उत्पाद व्यापारियों के लिए फायदेमंद हैं। उन्होंने सभी को ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में वाराणसी के कौशल सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, राम अवतार मौर्य, डॉ. संजय (वराडीह), अनिल (रामनगर), रामबली पटेल, कृष्ण प्रसाद (कुदरा कैमूर), कन्हैया प्रसाद (चनारी), अक्षय सिंह समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
इस संगोष्ठी और होली मिलन समारोह ने व्यापारियों को व्यावसायिक ज्ञान और पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान किया, जिससे C6 एनर्जी कंपनी के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ।