Connect with us

पूर्वांचल

वोटिंग से पहले CM योगी ने जारी किया वीडियो, बोले- गलती की तो यूपी को ‘कश्मीर’ और ‘बंगाल’ बनते देर नहीं लगेगी

Published

on

लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं को चेतावनी देने के साथ सरकार की उपलब्धिया गिनाईं है। इस 6 मिनट के वीडियो को सीएम योगी ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से साझा किया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘यदि गलती की तो कश्मीर, केरल और बंगाल बन जाएगा यूपी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अब बड़े निर्णय का समय आ गया है। पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया। आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है। मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है। इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है। उत्तर प्रदेश के सभी एक लाख गांव में सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है। ऐसा पहली बार हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कुछ लोग शायद कल्पना भी न कर पाएं कि इससे करोड़ों लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया है। मैं यहां वोट मांगने के लिए नहीं आया बल्कि मैं तो पिछली सरकारों की तरफ से माफी मांगता हूं कि इस काम को वह 70 सालों में नहीं कर पाए। हमने घर-घर करोड़ों घरों में शौचालय बनवाए, मेरे लिए यह भी आपके वोट पाने का जुगाड़ नहीं था। स्वच्छता से भी अधिक मेरे लिए माताओं और बहनों के सम्मान और गरिमा का प्रश्न था। लाखों घर और परिवार खपरैल से निकलकर पहली बार अब पक्के मकान में आ गए हैं।’

सीएम ने कहा कि, ‘उनकी आंखों में ऐसी चमक है, जो सैकड़ों चुनाव में जीत की चमक को भी फीका कर दे। चुनाव आएंगे, चुनाव जाएंगे लेकिन अब तक धुएं वाले चूल्हे पर काम करती हमारी माताएं और बहनें, अब बार बीमार पड़ने से बचेंगी, स्वस्थ रहेगी। आयुष्मान योजना आज उत्तर प्रदेश के करोड़ों परिवार के लिए रोगों के निपटने का सहारा बनी। आपने देखा कि हम हर घर नल योजना से घरों में पानी पहुंचा रहे हैं, एक कोने से दूसरे कोने तक एक्सप्रेसवे बिछा रहे हैं, प्रदेश भर में औद्योगिक कॉरिडोर लगाने की ओर बढ़ रहे हैं।’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है वो सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए। सावधान रहिए, आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। आपका वोट मेरे पांच वर्ष की तपस्या पर आपका आशीर्वाद तो है ही। यह भी ध्यान रहे कि ये वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा। जय-जय श्री राम’।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page