गोरखपुर
वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब टाई ब्रेकर में सद्भावना क्लब को 5-3 से हराकर बना चैंपियन
गोरखपुर। जिले के सैयद मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब ने सद्भावना क्लब को टाई ब्रेकर में 5-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। निर्धारित समय में मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में वैलेंटाइन क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत सुनिश्चित की। इस जीत के साथ वैलेंटाइन क्लब के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
मैच के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल भावना की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा की।
Continue Reading
