हेल्थ
वेदांता हॉस्पिटल में सफल हुआ जबड़े का ऑपरेशन
वाराणसी। पांडेपुर के वेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टर कुंवर सतीश ने एक मरीज विनोद यादव के जबड़े का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया ।ऑपरेशन में कुल 4 घंटे का समय लगा । डॉक्टर सतीश ने कहा कि – हमारे यहां जबड़े से लेकर चेहरे तक जुड़ी तमाम विकृतियों जिसमें ओरल कैंसर, चेहरे पर चोट, हेयर ट्रांसप्लांट, एक्सीडेंट में बिगड़ा चेहरा, तम्बाकू खाने से मुंह खुला होना आदि परेशानियों का सफलतापूर्वक इलाज होता है। ऐसी स्थिति में बिना लापरवाही किये तुरंत डॉक्टर से इलाज करना चाहिए ।
मरीज के बारे में बताते हुए डॉक्टर ने कहा कि, उनकी स्थिति बहुत ही जटिल थी। अगर ऑपरेशन ना करते तो जान भी जा सकती थी। पूरे जबड़े में इंफेक्शन फैल गया था। सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके जबड़े में हड्डी का फ्रेम लगा दिया है । मरीज अब आराम से कोई भी दैनिक गतिविधि कर सकता है और खाना खा सकता है
