गाजीपुर
वृद्ध की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने ग्रामीणों को दिया अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
गाजीपुर। जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में रविवार रात जयकरण राम (70 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। जयकरण राम रात में खाना खाने के बाद अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ अवस्था में खेत में पड़ा पाया।
गांव में शोक का माहौल, परिजन सदमे में
घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। जयकरण राम दो पुत्रों के पिता थे। बड़ा बेटा लाल बहादुर, जो विदेश में काम करता है, फिलहाल घर पर मौजूद है। छोटा बेटा जंग बहादुर दिल्ली रोडवेज में कार्यरत है।
घटना की सूचना मिलते ही मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
गांव के लोगों के अनुसार, जयकरण राम शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस निर्मम हत्या से ग्रामीण स्तब्ध हैं। वहीं, पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।