Connect with us

वाराणसी

वृद्धा के अकाउंट से दो लाख से अधिक की साइबर ठगी

Published

on

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी की रहने वाली वृद्धा लालती देवी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बीमार रहने की वजह से वह कई दिनों से बैंक नहीं जा सकीं और जब पासबुक अपडेट कराने पहुंचीं तो उनके अकाउंट से 2.42 लाख रुपए गायब मिले। महिला ने कैंट थाने और साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लालती देवी ने पुलिस को बताया कि उनका घर बलिया जिले के बांसडीह में है लेकिन फिलहाल वाराणसी के पांडेयपुर खजुरी में रहती हैं। उनका अकाउंट वाराणसी और बलिया दोनों जगह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है। बीमारी की वजह से वह लंबे समय तक बैंक नहीं जा पायी। जब मकबूल आलम रोड स्थित एसबीआई शाखा में अकाउंट अपडेट कराया तो 91 हजार रुपए गायब मिले। इसके बाद बलिया के बांसडीह स्थित तिखमपुर एसबीआई शाखा में भी अकाउंट चेक कराया तो वहां से 1 लाख 51 हजार 400 रुपए गायब मिले।

दोनों खातों से रकम निकलने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बैंक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद वृद्धा ने साइबर क्राइम थाने और कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa