खेल
वीवीएस लक्ष्मण ने स्वीकार किया बीसीसीआई का ऑफर
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई का एक खास ऑफर स्वीकार कर लिया है। लक्ष्मण ने पिछले तीन साल में अपने काम से काफी प्रभावित किया और इसकी वजह से उन्हें एक साल का ज्यादा समय बढ़ाकर दिया गया है। 49 साल के लक्ष्मण को आईपीएल फ्रेंचाइजी से हेड कोच बनने का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
वीवीएस लक्ष्मण एनसीए अध्यक्ष बने रहेंगे-
वीवीएस लक्ष्मण ने एनसीए अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया। वीवीएस लक्ष्मण ने आईपीएल कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। वीवीएस लक्ष्मण पिछले तीन साल से एनसीए अध्यक्ष पर बने हुए हैं और वह एक साल तक और इस पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लक्ष्मण के शुरुआती तीन साल का अनुबंध नवंबर 2021 से शुरू हुआ था, जो इस साल सितंबर में समाप्त होने वाला है।
सवाल उठ रहे थे कि 49 साल के लक्ष्मण एनसीए अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे क्योंकि ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी से हेड कोच बनने का प्रस्ताव मिला है। हालांकि, लक्ष्मण के एनसीए के पद को जारी रखने से आईपीएल कोचिंग को लेकर सस्पेंस पर पूर्ण विराम लग गया है।