वाराणसी
वीडीए ने नगवां में अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए नगवां के करसड़ा इलाके में सात बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस क्षेत्र में अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचे जा रहे थे, और इस काम के लिए वीडीए से कोई नक्शा भी पास नहीं था।
वीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार ने बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध बाउंड्री को ध्वस्त किया। इससे पहले, सोमवार को वीडीए ने सिगरा, कोतवाली और अन्य इलाकों में भी बिना नक्शा पास किए जा रहे निर्माण कार्यों को रोककर सील कर दिया था।
वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी अवैध प्लाटिंग पर अपनी जमा पूंजी न लगाएं, जिनका मानचित्र वीडीए से पास नहीं हुआ हो।
Continue Reading