वाराणसी
वीडियोग्राफर का लाखों का सामान चोरी, कोर्ट के आदेश पर तीन पर मुकदमा

वाराणसी। जुलाई में सिगरा थाना क्षेत्र में हुए ठगी और चोरी के मामले में अब कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। दिल्ली के त्रिनगर मेन रोड निवासी पेशेवर वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर अमन जैन ने आरोप लगाया है कि काशी विद्यापीठ के पास स्थित श्रीकाशी इन होटल से उनके दो महंगे कैमरे, सात लेंस, लैपटॉप बैग, कैमरा स्टैंड, बैटरियां, चार्जर और अन्य उपकरण चोरी हो गए थे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोनू नामक युवक, होटल मैनेजर और होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित के अनुसार, 2 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया और 6 जुलाई को वाराणसी में होने वाली रिंग सेरेमनी की फोटोग्राफी का प्रस्ताव दिया गया। आने-जाने का खर्च, होटल में ठहरने की व्यवस्था और 25 हजार रुपये मेहनताना तय हुआ। कॉल करने वाले ने अग्रिम के रूप में 5 हजार रुपये भी भेज दिए।
5 जुलाई को अमन अपने सहयोगी के साथ वाराणसी पहुंचे और सोनू ने उन्हें होटल के कमरे में ठहराया। उसी दिन उन्हें लंका के एक रेस्टोरेंट में बुलाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर कॉल करने वाले का फोन बंद मिला। काफी देर इंतजार के बाद जब वे वापस होटल लौटे, तो उनका सारा कीमती सामान गायब था।
अमन ने होटल स्टाफ से सीसीटीवी फुटेज की मांग की, लेकिन कथित तौर पर उन्हें धमकी दी गई और फुटेज दिखाने से इंकार कर दिया गया। तत्काल शिकायत दर्ज कराने की कोशिश के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार न्याय की मांग के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोनू, होटल मैनेजर और होटल मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और होटल रजिस्टर की जांच कर रही है। पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी और चोरी हुआ सामान बरामद किया जाएगा।