वाराणसी
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी के लोहता क्षेत्र में रविवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर कड़ा संदेश दिया। परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की और गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्या ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए भारत की 140 करोड़ जनता कभी माफ नहीं करेगी। आतंकवादियों ने जिस तरह धर्म पूछकर मासूमों को निशाना बनाया, उसी तरह भारतीय सैनिक भी धर्म के नाम पर जवाब देंगे।
राष्ट्रीय सचिव कृष्णा पांडे ने इस कायराना हमले को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प दोहराया।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु जल समझौते पर भारत को दी गई गीदड़ भभकी का जवाब देते हुए विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रविश पांडे एडवोकेट ने कहा कि आतंकिस्तान के मंसूबे अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अखंड भारत के स्वरूप को बदलने की नापाक साजिशें कर रहा है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए। भारत को ऐसा निर्णायक कदम उठाना चाहिए कि भविष्य में हमारे देशवासियों को इस तरह की दर्दनाक त्रासदी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पाकिस्तान को विश्व मानचित्र से मिटाने की जरूरत पर बल दिया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश मौर्य, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रविश पांडे एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, संतों दास, अतुल पांडे एडवोकेट, अनिल, सत्यप्रकाश मौर्या, राजकुमार, नंदलाल, राहुल, राकेश, अजय, मनीष, साहिल रजनीश, छोटू, जेपी, रामसजीवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों से माहौल गूंजता रहा और आतंकवाद के खिलाफ सशक्त एकजुटता का प्रदर्शन हुआ।