Connect with us

गोरखपुर

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर रुद्रांश फिजियोथैरेपी सेंटर में नि:शुल्क उपचार शिविर आयोजित

Published

on

फिजियोथैरेपी से बढ़ती है बच्चों में सुधार की संभावना — डॉ. अरविंद कुमार

गोरखपुर। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर हरसेवकपुर नंबर 2 स्थित रुद्रांश फिजियोथैरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर में नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार एवं महिला समाजसेवी श्रीमती संगीता पांडे ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि सेरेब्रल पाल्सी व अन्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रभावित बच्चों के उपचार में फिजियोथैरेपी की अहम भूमिका होती है। यदि समय रहते उपचार प्रारंभ किया जाए तो बच्चों में सुधार की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।

कैंप में डॉ. त्रयंबक पांडे एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 40 से अधिक सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों का नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया। डॉ. पांडे ने बताया कि सही समय पर फिजियोथैरेपी शुरू करने से बच्चों की गतिशीलता, संतुलन और आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय सुधार होता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्र ने कहा कि ऐसे सामाजिक व मानवता से जुड़े आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हैं। सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे बच्चों के लिए यह शिविर आशा की किरण है। पत्रकारों का कर्तव्य है कि ऐसे सकारात्मक अभियानों को समाज तक पहुंचाएं।

Advertisement

धर्मसमदा टाइम्स के संपादक मुन्ना मिश्रा ने कहा कि सेरेब्रल पाल्सी जैसे विषयों पर समाज में जानकारी और संवेदनशीलता दोनों की आवश्यकता है। रुद्रांश सेंटर द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है, जो न केवल उपचार बल्कि सामाजिक चेतना का भी कार्य कर रहा है।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। जरूरतमंदों की सहायता के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। परिषद ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर समर्थन देती रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिवक्ता शशि कुमार तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों की मदद करना समाज का नैतिक दायित्व है। यह कैंप न केवल उपचार का माध्यम है बल्कि मानवीय संवेदना और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर डॉ. अंजलि पांडे, कल्पना गुप्ता, डॉ. पूजा यादव, ओंकार नाथ पांडे, डॉ. सुमांशु गुप्ता, डॉ. श्याम गुप्ता, कुशीनगर से पत्रकार नूर आलम एवं मुकेश पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page