वाराणसी
विश्वनाथ धाम की सुरक्षा निजी हाथों में
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा अब निजी सुरक्षा गार्डों के हाथ दे दी जाएगी। ये निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ भक्तों को सुलभ दर्शन में सहयोग करेंगे। कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली की Mi2c Security & Facilities Pvt Ltd कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है। ऐसा शासन के निर्देश पर किया गया है।
अब तक रही दो तरह की सुरक्षा
कमिश्नर दीपक अग्रवाल बताते हैं कि मंदिर में दर्शन-पूजन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विश्वनाथ धाम में दो अलग-अलग व्यवस्था रही हैं। दर्शन-पूजन की जिम्मेदारी काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास तो सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ और पुलिस के पास थी। विशेष आयोजनों पर दर्शन-पूजन कराने को लेकर दोनों में कई बार टकराव की स्थिति बन जाती रही। अब सारी जिम्मेदारी एक ही कंपनी के पास होगी तो ज्यादा सुविधा होगी।