Connect with us

मिर्ज़ापुर

विशाल रक्तदान महाशिविर का आगाज़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी

Published

on

मिर्जापुर। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र, मिर्जापुर के प्रभु उपहार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आगामी 23 और 24 अगस्त को विशाल रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान न केवल मिर्जापुर तक सीमित रहेगा, बल्कि भारतवर्ष और नेपाल के सैकड़ों सेवा केंद्रों पर 22 से 25 अगस्त तक चलेगा।

सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने जानकारी दी कि इस महाशिविर में एक लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही डेढ़ लाख यूनिट तक रक्त संग्रह कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाने का प्रयास भी किया जाएगा।

यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि को समर्पित है। दादी प्रकाशमणि का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा, आध्यात्मिक मूल्यों और निस्वार्थ कार्यों के लिए समर्पित रहा।

प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि इस अभियान में शहर के सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध नागरिक और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। इसमें बीएचयू कैंपस और डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की भी सक्रिय भागीदारी होगी। आयोजकों का मानना है कि रक्तदान केवल जीवन बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि सेवा, त्याग और मानवीय मूल्यों को पुनर्जीवित करने का एक संकल्प है।

ब्रह्माकुमारीज ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महाशिविर में शामिल होकर रक्तदान करें और दूसरों को जीवनदान देने के इस पुण्य कार्य में सहयोगी बनें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page