गोरखपुर
विवाह समारोह में झड़प, दो पक्षों में चली गोली; एक युवक जख्मी
गोरखपुर। जिले में एक विवाह समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कैंट थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज हॉल में बारात आयी हुई थी, जहाँ किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच तीखी बहस हो गई। यह विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर समारोह में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।
घायल युवक को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि विवाह समारोह में शांति भंग करने और फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
