मिर्ज़ापुर
विवाहिता की संदिग्ध मौत, छह पर मुकदमा दर्ज

मिर्जापुर। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता का शव उसके घर में साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, कुशियरा गांव निवासी 25 वर्षीय सुनीता की शादी करीब छह वर्ष पूर्व कमलेश साकेत से हुई थी। मृतका की मां इंद्र कली ने हलिया थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि ससुराल पक्ष दहेज के लिए बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था। बुधवार को सुनीता का शव घर के बड़ेरा में लटका मिला।
शिकायत में पति कमलेश, सास, देवर विमलेश, देवरानी, मौसा बदन और मौसी को आरोपी बनाया गया है। मृतका का एक चार वर्षीय बेटा भी है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राजू यादव की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हलिया थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छह लोगों पर दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।