अपराध
विवाद बाबू से, हत्या हो गई राहुल की
रिपोर्ट - अब्दुल वाहिद
भदोही। गोपीगंज कोतवाली पुलिस टीम ने शुक्रवार को लगभग पांच माह बाद ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया जिसकी कहानी सुनकर लोगों ने दांतों तले अंगूली दबाने के लिए विवश होते रहे। अजब हत्याकांड की गजब कहानी के मुख्य किरदार निभाने वाले और ककराही रेलवे क्रासिंग से पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारोपी करन वनवासी, किशन बिंद निवासी गोपपुर ने स्वीकारा है कि शिवरात्रि के जुलूस में हमारा विवाद बाबू नामक व्यक्ति से हुआ था। हम लोग बदला लेने के लिए बाबू के लड़के को खोज रहे थे और अंधेरा होने के कारण राहुल बिंद की गला दबाकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक भाग निकले थे।
मामला गोपीगंज नगर के गांधी लिंक मार्ग स्थित कुएं मे 12 मार्च को एक युवक का शव मिला था। जंगल में आग की तरह सूचना पाने वालों में जहां सनसनी रही तो कुएं तक भारी तादात में लोग पहुंच कर लालापुर-जखांव से चार दिन पूर्व गायब हुए राहुल बिंद के रुप में की थी। राहुल बिंद शिवरात्रि के दिन सायंकाल घर से शिव बारात देखने के लिए निकला था जिसका शव उक्त कुएं मे मिला। शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी तो आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ हाईवे की उत्तरी लेन जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी थी। निरीक्षक अपराध चंद्रदेव राम, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी हरिकेश यादव, योगेश कुमार, सुनील अहिरवार, चालक रामविलास शामिल रहे।