वायरल
विवादों में कंगना की ‘इमरजेंसी’, जान से मारने की मिली धमकी !

बॉलीवुड की अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है। कंगना रनौत कुछ न कुछ कर के सुर्ख़ियों में आ ही जाती है। कभी किसी अफसर के हाथ से एयरपोर्ट पे थप्पड़ खा लेती है, तो कभी किसान आंदोलन पे टिप्पणी कर के फंस जाती है। जिसकी वजह से भाजपा भी उनसे किनारा काट लेती है।
हिमाचल के मंडी क्षेत्र से सांसद की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितम्बर को सिनेमाघर मे दस्तक देने वाली है, जिसका निर्देशन भी उन्होंने स्वयं किया है। अब इस फिल्म को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पे वायरल एक वीडियो मे ३ अज्ञात व्यक्ति उन्हें धमकी देते नज़र आ रहे है।
वीडियो वायरल होते ही एक यूजर ने कंगना की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और लिखा है ” देश की आयरन लेडी कहे जाने वाली प्रधानमंत्री के इतिहास का चित्रण करना क्या इतना गलत है की उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगे ? अपनी सुरक्षा बढ़ाएं। हम वास्तव में आपकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।”
कंगना ने इस वीडियो को महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की है।’इमरजेंसी’ की बात करें तो फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और इमरजेंसी की कहानी दिखाई जा रही है। मूवी का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।