मनोरंजन
विलेन से विचारक तक हर फिल्मी भूमिका में फिट हैं आशुतोष राणा
मुंबई। हर व्यक्ति में कोई न कोई खासियत होती है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। बस जरूरत होती है इसे पहचानने और दूसरों के सामने प्रस्तुत करने की।
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी है। इनमें से एक हैं आशुतोष राणा। वह ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने विलेन का किरदार निभाकर भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
उनके अंदर अभिनय के साथ-साथ एक विचारक और कवि की प्रतिभा भी झलकती है। 57 की उम्र पार कर चुके आशुतोष राणा आज भी अपने अंदाज और ऊर्जा से चौंकाते हैं।
आशुतोष राणा ने 1995 में टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लगभग 55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं।स्कूल खत्म करने के बाद वह राजनेता बनने की ख्वाहिश रखते थे।
उन्होंने सागर यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी इस मकसद से लिया था लेकिन उनके गुरु ने उन्हें समझाया कि वह राजनीति के लिए नहीं बने हैं। इसके बाद उन्होंने थिएटर की ओर रुख किया और यहीं से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई।
10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ के गाडरवारा कस्बे में जन्मे आशुतोष राणा ने हीरो से लेकर विलेन तक के किरदार निभाए।उनकी पहचान फिल्म ‘दुश्मन’ में निभाए गए खलनायक के किरदार से हुई।
इस फिल्म में उनका काम इतना प्रभावी था कि उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। इसके बाद उन्होंने ‘संघर्ष’ में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया।
फिल्म ‘राज’ में प्रोफेसर और भूत का किरदार निभाकर उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 2005 की फिल्म ‘कलयुग’ में भी उनकी अदाकारी बेमिसाल रही।
आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे से शादी की जो पहले से तलाकशुदा थीं। उन्होंने उनके अतीत को नजरअंदाज कर उनके साथ एक नया सफर शुरू किया। उनके दो बच्चे हैं शौर्यमन और सत्येंद्र। आशुतोष राणा आज भी अपने काम और अंदाज से प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।