खेल
विराट-जैक्स की तूफानी पारी ने गुजरात टाइटंस को चटाई धूल
आईपीएल 2024 का 45 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 200 रन लगाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम एकतरफा अंदाज में 24 गेंद शेष रहते ही 9 विकेट से मैच जीत लिया।
आरसीबी की तरफ से विल जैक्स ने नाबाद 100 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रन की नाबाद साझेदारी हुई। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 12 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। जैक्स को “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवार्ड मिला।
गुजरात के लिए ओपनिंग करने उतरे ऋधिमान साहा और शुभमन गिल फ्लॉप रहे। साहा ने 4 गेंदों में 5 रन बनाए तो वहीं, गिल ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 84 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके मारे। शाहरुख़ खान ने 58 रन बनाए।तो वहीं, राशिद खान ने काफी रन लुटाए। उन्होंने अपन 4 ओवर के स्पैल में 51 रन दिए।