Connect with us

चन्दौली

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिला सरकारी सहायता का लाभ

Published

on

चंदौली। सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नियामताबाद में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डीपीआरसी, नियामताबाद में किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, स्मार्टफोन, टैबलेट, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, सिलाई मशीन एवं स्वरोजगार हेतु चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। दिव्यांगजन विभाग की ओर से जरूरतमंद लाभार्थियों को ट्राई साइकिल तथा कान की मशीनें वितरित की गईं। उद्योग विभाग द्वारा सिलाई मशीनें एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चेक वितरित किए गए।

खादी उद्योग विभाग ने खादी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए गए एवं दो हजार रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।

Advertisement

इस अवसर पर “युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प व सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार तथा अंत्योदय से सर्वोदय” थीम पर संगोष्ठी आयोजित की गई। व्यापार संगठन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सहायता और सब्सिडी पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में लोक गायक मंगल कवि एवं स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर डीएस मिश्रा, डीडीओ सपना अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जीएम डीआईसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित अधिकारियों एवं लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की और इसे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa