गाजीपुर
विभिन्न धाराओं में वांछित अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी अपने हमराहियों उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव एवं कांस्टेबल शिव के साथ सुबह क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे।
चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त विशेष सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेतरिया पुलिया के पास सुबह लगभग 9:00 बजे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम गोलू राजभर पुत्र दामोदर राजभर, व पता ग्राम शेरपुर कला, थाना भांवरकोल, गाजीपुर बताया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उक्त व्यक्ति मु0अ0सं0 68/25, धारा 305(a)/317(2) BNS के अंतर्गत वांछित था। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में उसके पास से एक सैमसंग एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, एक एमआई एंड्रॉइड मोबाइल, एक जियो कीपैड मोबाइल, तथा दो आधार कार्ड (एक रमेश राम के नाम और दूसरा मुंद्रिका राम के नाम) बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बरामद सभी वस्तुओं को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में जांच की जा रही है।