मऊ
विधिक माप विभाग की सामग्रियों की नीलामी 18 मार्च को
मऊ। विधिक माप विज्ञान विभाग, दोहरीघाट में निष्क्रिय सामग्रियों की नीलामी 18 मार्च 2025 को मंगलवार अपराह्न 02:30 बजे होगी। निरीक्षक संतोषानंद आर्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी मरम्मत कर्ता अनुज्ञप्ति धारकों को आमंत्रित किया गया है।
नीलामी में लोहा Bat, लोहा कांटा, धारिता माप, बुलियन कांटा, लंबाई लोहा मीटर (100 सेमी) आदि वस्तुएं शामिल होंगी।
इच्छुक प्रतिभागी अधिकतम बोली का 10% धनराशि मौके पर जमा कर वस्तुओं को आरक्षित कर सकते हैं, जबकि शेष 90% राशि जमा करने के बाद वस्तुएं अपने कब्जे में ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7080208815, 8189094102 पर संपर्क किया जा सकता है।
Continue Reading