गाजीपुर
विधायक प्रतिनिधि ने जरूरतमंदों में वितरित की साड़ी-कुर्ता और मिठाईयां
जमानियां (गाजीपुर)। होली के पर्व पर आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने चक्काबांध स्थित मलिन बस्तियों में जरूरतमंदों को साड़ी, कुर्ता, गमछा और मिठाई वितरित की। यह उपहार पाकर बस्तीवासियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
विधायक प्रतिनिधि ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को कुर्ता-लुंगी बांटकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक ओमप्रकाश सिंह हमेशा असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, ताकि हर कोई त्योहार की खुशियों में शामिल हो सके।
उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है, और इस पर्व पर हर चेहरे पर मुस्कान लाना उनका उद्देश्य है। इस अवसर पर पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।