गोरखपुर
विधायक ने गरीब निराश्रितों में बांटे कंबल
चरगांवा (गोरखपुर)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह द्वारा गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों की मदद के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम चरगांवा क्षेत्र के बैजनाथपुर और परमेश्वरपुर गांवों में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण के दौरान पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते जरूरतमंदों की सहायता करना उनका सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
कार्यक्रम में बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और निराश्रित लोगों को प्राथमिकता देते हुए कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष देखने को मिला। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए विधायक के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
