वाराणसी
विधवा महिला से 15 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव की रहने वाली विधवा कमला देवी के साथ ज़मीन की खरीद-फरोख्त में 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया गया है।
कमला देवी के अनुसार, वह अमरीपुर गांव में 0.0382 हेक्टेयर भूमि की मालिक हैं। वर्ष 2021 में पैसों की आवश्यकता होने पर उन्होंने भूमि का एक हिस्सा बेचने का निर्णय लिया। इसी दौरान भदोही के अशोक नगर निवासी नितिन जायसवाल पुत्र चतुर्भुज गुप्ता उनसे संपर्क में आया और 0.1250 हेक्टेयर भूमि 15 लाख रुपये में खरीदने की बात तय की।
आरोप है कि 25 अक्टूबर 2021 को गंगापुर स्थित उप निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराई गई। उस समय नितिन जायसवाल ने यह भरोसा दिलाया कि पूरी रकम आरटीजीएस के माध्यम से खाते में भेज दी गई है। लेकिन बैंक से जानकारी करने पर कमला देवी को पता चला कि उनके खाते में कोई धनराशि नहीं आई।
जब उन्होंने रकम के बारे में पूछा तो आरोपी ने कुछ दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उसी जमीन को प्रेमलता पत्नी ओमप्रकाश पांडे नामक महिला के नाम दोबारा बेच दिया।
कमला देवी का कहना है कि अब आरोपी अपने साथियों के साथ आकर धमकी देता है कि यदि शिकायत की तो जान से मार देगा। खुद को अकेली विधवा बताते हुए उन्होंने पुलिस और उच्चाधिकारियों से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी ने जांच के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद जंसा थाने में नितिन जायसवाल व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
