वाराणसी
विद्युत व्यवस्था चरमराने से शहर वालों की हालत खराब
वाराणसी। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी। मैदागिन,गोलघर, कबीरचौरा समेत कई बड़े क्षेत्र में प्रातः से ही बिजली गायब थी । अपराह्न 3:00 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई । इस संबंध में जब विद्युत उपकेंद्र से संपर्क किया गया तो कोई जवाब देने को तैयार नहीं था । बिजली न रहने के कारण उद्योग धंधों पर भी काफी असर पड़ा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह स्पष्ट आदेश है की वाराणसी में बिजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाए, क्योंकि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है । लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस आदेश का अनुपालन करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।
Continue Reading