Connect with us

वाराणसी

विद्युत तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

Published

on

रिपोर्ट – नित्यानंद चौबे

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत झरहिया बाजार में पुराने मकान के निर्माण कार्य करने के दौरान 11100 kv की तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी।   

जानकारी के अनुसार, लखनपुर निवासी दीपक कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र लालजी मजदूरी का कार्य करता था।आज उक्त बाजार में किसी के पुराने मकान के निर्माण कार्य कर रहा था। अचानक 20 फुट की लोहे की पाइप को खोलकर हटा रहा था, उसी दौरान हाईटेंशन की तार में  सटने के दौरान तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक दीपक कुमार की पत्नी रेणु देवी व दो बच्चे एक 5 वर्ष दूसरा 3 वर्ष का है। मृत्यु की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।  

सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे व चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह पूरे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही को करते हुये लाश को पोस्टमार्टम को शहर  भेज दिया। इस बाबत उन्होंने बताया कि, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa