गाजीपुर
विद्युत चेकिंग अभियान में 11 पर मुकदमा दर्ज, काटे गये 20 कनेक्शन

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद के नवापुरा और यूसुफपुर गंज मोहल्ले में शुक्रवार सुबह विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले 11 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। चेकिंग अभियान की सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया, और कई लोग बेचैन नजर आए।
कनेक्शन विच्छेद और मीटर उखाड़े गए
उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान 20 लोगों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए गए, जबकि भारी बकाया होने पर 12 लोगों के बिजली मीटर भी उखाड़ दिए गए। चेकिंग टीम ने 60 से अधिक कनेक्शनों की जांच की।
इस अभियान में उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय के साथ अवर अभियंता विनोद यादव और विद्युत लाइनमैन सुरेश कुमार शामिल थे। विद्युत विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे चेकिंग कार्य बिना बाधा के संपन्न हो सका।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली का वैध तरीके से उपभोग करें और बिल समय पर जमा करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस चेकिंग अभियान के बाद मोहल्ले में विद्युत चोरी को लेकर सख्ती का माहौल देखा गया। विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।