गाजीपुर
विद्यार्थी सीख रहे आपदा प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के गुर

विद्यालयों में स्कूल सेफ्टी क्लब का गठन
सादात (गाजीपुर)। सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने के लिए राजकीय विद्यालयों में छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके तहत स्कूल सेफ्टी क्लब की स्थापना कर सक्रिय रूप से गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। विद्यालयों में प्रधानाचार्य को क्लब का अध्यक्ष और व्यायाम शिक्षक को सदस्य सचिव बनाया गया है। साथ ही विज्ञान, गणित, भूगोल और सामाजिक विज्ञान के एक-एक शिक्षक को सदस्य नामित किया गया है। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सदस्य बनाया गया है।
राजकीय हाई स्कूल कटरिया के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार विश्वास और राजकीय हाई स्कूल बिरनों के प्रधानाचार्य जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनके विद्यालयों में क्लब का गठन कर उससे संबंधित गतिविधियाँ शुरू कर दी गई हैं। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सादात की प्रधानाचार्या मंजू प्रकाश ने भी स्कूल सेफ्टी क्लब के गठन और संचालन की जानकारी दी।
विद्यालयों में छात्रों को विद्युत सुरक्षा प्रोटोकॉल, सुरक्षित विद्युत फिटिंग, स्विच बोर्ड लगाने, बिजली के खम्भों पर चेतावनी संकेत लगाने और करंट से बचाव के उपाय सिखाए जा रहे हैं। साथ ही भूकंप, आंधी-तूफान, बाढ़ और आकाशीय बिजली से सुरक्षा के बारे में भी बताया जा रहा है। प्रार्थना सभा के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। स्कूलों में जल्द ही सड़क सुरक्षा पर स्लोगन, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्राथमिक चिकित्सा, संक्रामक रोग और उनसे बचाव की जानकारी देने का क्रम भी जारी है।