शिक्षा
विद्यार्थियों ने दहेज प्रथा निवारण और नशा मुक्ति का लिया संकल्प
प्रयागराज। हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, प्रयागराज में शुक्रवार को शासन द्वारा निर्धारित ‘पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए दहेज प्रथा निवारण और नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के केंद्रीय स्थल कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 327 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं ग्रन्थ पढने के कार्य में शामिल थे।
महाविद्यालय में संचालित एनसीसी, एनएसएस और रोवर्स-रेंजर्स के साथ सभी शिक्षकों,कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने न केवल अध्ययन प्रक्रिया में भागीदारी की, बल्कि दहेज प्रथा के विरुद्ध और नशा मुक्ति के लिए संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की शासन की मंशा बहुत ही सकारात्मक है। इससे महाविद्यालय की सभी इकाइयों में अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की एक प्रतिमानित धारणा विकसित होगी, जिसके परिणामस्वरूप हम विकसित भारत की संकल्पना को सहजता से पूर्ण करने में सक्षम होंगे।”
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो० मुन्ना सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव (समन्वयक, IQAC), समारोहक डॉ. नीरज कुमार सिंह और शिक्षासंकाय के डॉ. सोमेश नारायण सिंह व महिला प्रकोष्ठ समन्वयक अंजलि मोदनवाल की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन व्यवस्था सुनिश्चित करने में चीफ प्रॉक्टर डॉ. रतन्जय कुमार सिंह प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।