पूर्वांचल
विदाई समारोह में भावुक हुए कस्बा इंचार्ज
सोनभद्र (ओबरा)। स्थानीय कोतवाली में तैनात कस्बा इंचार्ज के पद पर जितेन्द्र कुमार का अनपरा थाना में पोस्टिंग होने के पश्चात बुधवार को ओबरा थाना में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। नगर के लोकप्रिय कस्बा इंचार्ज को विदाई देने के लिए सैकड़ो लोग ओबरा थाना पहुंचकर उन्हें फूल मालाओ व अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर उनका विदाई किया। इस दौरान चौकी इंचार्ज थोड़े भावुक हो गए।

वहीं थाने के स्टाफ ने नवनियुक्त कस्बा इंचार्ज एस के सोनकर का माला पहनाकर स्वागत किया। ओबरा थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला ने कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र कुमार की प्रशंसा करते हुए उनके साथ बीते कार्यप्रणाली लम्हों को याद किया। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह, एसआई संतोष सिंह, हे० का० ओंकार, दलबीर सिंह, अरविंद सोनी, रिजवान, संजय कनौजिया, विपुल शुक्ला आदि समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।
