जौनपुर
विदाई के तीन दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में नवविवाहिता की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। शादी के महज 38 दिन बाद और ससुराल लौटने के सिर्फ तीन दिन बाद 21 वर्षीय सेजल शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव बेडरूम में पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटका मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मुन्ना राम के अनुसार, मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
शादी के बाद मायके में रही, फिर लौटी ससुराल
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सेजल शर्मा की शादी 8 मार्च को पिलकिछा गांव निवासी शैलेश शर्मा से हुई थी। परंपरा के अनुसार, पहली होली मायके में मनाने के लिए वह 12 मार्च को ससुराल से विदा हुई थी। इसके बाद 14 अप्रैल को ससुराल लौटी थी।
दरवाजा बंद, भीतर से नहीं आई कोई आवाज
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। स्वजन के अनुसार, सेजल बिना कुछ बताए छत पर गई और कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। काफी देर तक कोई आहट न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा गया तो वह फंदे पर झूलती पाई गई।
दहेज हत्या का आरोप, आठ पर एफआईआर
मृतका के पिता संजय शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने ससुर भवानी प्रसाद, पति शैलेश, तीन जेठ दुर्गेश, अभिषेक और विनीत, तथा जेठानियों रुचि, तृशा और निशा शर्मा के खिलाफ हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
