चन्दौली
विकास कार्यों को लेकर विधायक रमेश जायसवाल सक्रिय, सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
चंदौली। विधायक रमेश जायसवाल विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में रविवार को विधायक रमेश जायसवाल ने विकास खंड नियामताबाद के एन एच 2 एकौनी कमलापुर मार्ग से परोरवा मुगलसराय पंचवटी मार्ग तक का नव निर्माण 99 लाख 2 हजार की लागत से सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास गांव की जनता के हाथों से कराया।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र की जनता को सहूलियत मिलेगी। जनता की मूलभूत समस्याओं का निदान करना ही मेरा लक्ष्य है। श्री जायसवाल ने कहा कि विधानसभा का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। लोगों की समस्या का समाधान करने को लेकर मैं सदैव तत्पर रहता हूं। इस मौके पर करण सिंह , जय सिंह, प्रकाश पटेल, पूनम देवी, रेखा कुमारी, राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
