जौनपुर
विकास कार्यों की समीक्षा बैठ संपन्न, नोडल अधिकारी ने दिये अहम निर्देश
जौनपुर (जयदेश)। प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन (नोडल अधिकारी) के0 रविंद्र नायक की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने नोडल अधिकारी का स्वागत किया।
बैठक में नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कानून-व्यवस्था की स्थिति और सरकारी विभागों से संबंधित एफआईआर की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशालाओं में हरे चारे के पौधे लगाने और विद्युत कनेक्शन न होने वाली गौशालाओं में शीघ्र कनेक्शन कराने के आदेश दिए।
नोडल अधिकारी ने डिप्टी आरएमओ से धान क्रय के भुगतान के बारे में जानकारी ली और शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि वे अपने विभागों से संबंधित समस्याओं को समय पर निस्तारित करें।
जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों और सड़कों के रेस्टोरेशन की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद ने राजस्व मामलों के निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य किया है और कर करेंत्तर के मामलों में जिन विभागों में कम उपलब्धि रही है, उनकी समीक्षा की।
उन्होंने पुराने बकायेदारों की जानकारी प्राप्त की और वसूली के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की और अविवादित वरासत से संबंधित जानकारी ली। मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिया कि तहसीलों में एसडीएम के समन्वय से तालाबों में मछली उत्पादन बढ़ाया जाए।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने दैनिक विद्युत आपूर्ति और झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानी और निर्देश दिया कि ऐसे ट्रांसफार्मर जिनका बार-बार जलने की समस्या हो, उनकी मैपिंग की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए, नोडल अधिकारी ने सर्वे में केवल पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करने की सलाह दी।
उन्होंने बस स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की और नियमित साफ-सफाई की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट और अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।