गाजीपुर
विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम : मयंक जायसवाल
जखनिया (गाजीपुर)। विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के क्षेत्रीय मंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि “युवा देश की तकदीर और तस्वीर बदलने की क्षमता रखते हैं, जिस ओर जवानी चलती है उसी ओर जमाना चलता है।”
वे मंगलवार को जखनिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 29 अक्टूबर (बुधवार) को गाज़ीपुर लंका मैदान में आयोजित होने वाले भाजयुमो सम्मेलन के लिए युवाओं से व्यापक संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
मयंक जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख इकाई भाजयुमो सदैव युवाओं के बीच रहकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है, जिससे वे सरकारी नौकरियों के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्किल डेवलपमेंट योजनाओं से जुड़कर स्वयं के साथ समाज को भी सशक्त करें। उन्होंने कहा, “आज का युवा केवल नौकरी करने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनकर देश को मज़बूत बना सकता है।”
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, युवा मोर्चा जिलामहामंत्री अविनाश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, प्रशांत सिंह, वरुण पांडेय, अनुराग, शैलेन्द्र प्रजापति, अजय विक्रम, राजेश जायसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
