मिर्ज़ापुर
‘विंध्य शक्ति सम्मान’ से नवाजी गयी महिलाएं
बेटी बचाने और सशक्त बनाने का दिया सन्देश
मिर्जापुर। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘विंध्य शक्ति सम्मान समारोह’ और ‘कन्या जन्मोत्सव’ का आयोजन किया गया। यह भव्य कार्यक्रम सिटी क्लब सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या, राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात और नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। संचालन की जिम्मेदारी राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू जी ने निभाई, जबकि जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह, बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
100 से अधिक महिलाओं को मिला ‘विंध्य शक्ति सम्मान’
समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, खेल, विधि और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और एक मिल्टन बोतल देकर सम्मानित किया गया। इनमें जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. मंजुला सिंह, खंड विकास अधिकारी बबीता सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस, शिक्षिका संजू, रेनू पांडे, रजनी तिवारी, अधिवक्ता सुनीता गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला राय, डॉक्टर मृदुला जायसवाल समेत कई गणमान्य महिलाएं शामिल थीं।
150 बालिकाओं और 45 नवजात कन्याओं को उपहार स्वरूप सम्मान
कार्यक्रम में चार विद्यालयों की 150 बालिकाओं को टी कप उपहार स्वरूप भेंट किए गए। वहीं, 45 नवजात कन्याओं के जन्मोत्सव को केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उनके अभिभावकों को बेबी बेड, बेबी किट और सेलिब्रेशन गिफ्ट प्रदान किए गए।
बेटी बचाने और सशक्त बनाने का संदेश
नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई का विरोध करते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूती देने पर बल दिया। मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने महिलाओं की शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि नारी में मां विंध्यवासिनी का वास होता है और उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर मिलने चाहिए। मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं ही भविष्य की नेता और राष्ट्र निर्माता हैं, इसलिए उनका सशक्तिकरण आवश्यक है।
महिला कल्याण योजनाओं की दी गई जानकारी
जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी महिला कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), महिला हेल्पलाइन (181), घरेलू हिंसा हेल्पलाइन (1090) और आपातकालीन सेवा (112) के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य ने सभी गणमान्य अतिथियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्वयक अरुण कुमार मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी पंकज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नगीना सिंह, मनोसामाजिक परामर्शदात्री प्रियंका सिंह समेत कई अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।