गोरखपुर
वाहन चालकों को किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
रोड सेफ्टी के लिए भगवानपुर टोल पर वाहनों में लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप
पिपरौली (गोरखपुर)। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के भगवानपुर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करते हुए उनकी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। टोल प्रबंधक के नेतृत्व में टोल कर्मियों द्वारा गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित भी किया गया।
आगे वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, कोहरे में सावधानी से चलने, नशे में वाहन न चलाने तथा वाहन की नियमित जांच करने के बारे में भी जागरूक किया गया।
टोल प्रबंधक ने कहा कि रिफ्लेक्टर लग जाने से वाहनों की रात में दृश्यता बढ़ती है और दुर्घटना का खतरा कम होता है।इस कार्यक्रम में प्रदीप पाठक, आशू सिंह भदोरिया, वरुण पात्रा, दिनेश प्रताप सिंह, नकुल राजपूत, गुलबदन सिंह, अभिषेक पांडेय, सचिन सिंह, रामविजय राय सहित सभी टोल कर्मी मौजूद रहे।
