जौनपुर
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य से सबको किया मंत्रमुग्ध

जौनपुर (जयदेश)। मुफ्तीगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों की अद्वितीय प्रतिभा को देखकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थल है, जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, और यहां की नौनिहालों की प्रस्तुतियां यह प्रमाणित करती हैं कि परिषदीय विद्यालयों में असीम क्षमता है।
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह और स्टाफ की सराहना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने इस अवसर पर कहा कि इस विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक वातावरण और भौतिक परिस्थितियां हर तरह से कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर हैं। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए अपनी पूरी सहायता का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने इस विद्यालय को मुख्यालय से दूर होने के बावजूद प्रधानाध्यापक राजेश सिंह की मेहनत और समर्पण के कारण एक उत्कृष्ट विद्यालय बताया। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन सिंह ने भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए इसे अप्रत्याशित बताया। खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल ने विद्यालय की योजनाओं पर आधारित एक गीत प्रस्तुत किया, जिसमें विभाग की कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव की शुरुआत की। बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर गईं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने की, और विद्यालय की छात्राओं दिव्यांशी शुक्ला और दीक्षा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बीडीओ अस्मिता सेन, विंध्यवासिनी उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक, और अन्य कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।