वाराणसी
वाराणसी: 1997 से फरार वारंटी श्यामलाल को लोहता पुलिस ने दबोचा
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। लोहता थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनी निवासी श्यामलाल पुत्र बब्बन को पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे उसके गांव से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। श्यामलाल वर्ष 1997 से वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ थाना लोहता में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 और 452 के तहत मामला दर्ज है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह, चौकी प्रभारी कोटवां पवन कुमार, कांस्टेबल अब्दुल रशीद ख़ान और कांस्टेबल विरेंद्र यादव शामिल थे। पुलिस ने बताया कि फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।
