वाराणसी
वाराणसी : हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों का चक्का जाम
खबर वाराणसी के मोहनसराय से है जहां पर ट्रक ड्राइवरों ने सरकार के नए कानून ‘हिट एंड रन’ का विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ड्राइवरों को समझाया और हाईवे पर पैदल मार्च कर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
नए साल के पहले ही दिन भारत के समस्त राज्यों के प्रत्येक जिलों में ट्रक एवं बस ड्राइवरों द्वारा किए गए चक्का जाम के वजह से जनता का हाल बेहाल हो गया है। ज्यादातर लोगों को इस हड़ताल की वजह से ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने में भी काफी देरी हुई। इस चक्का जाम का फायदा उठाते हुए ऑटो वाले ने भी किराए में वृद्धि कर दी।
विरोध एवं चक्का जाम करने का कारण – ट्रक एवं बस ड्राइवरों का यह चक्का जाम सरकार के नए कानून हिट एंड रन को लेकर है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कानून बनाते हुए कहा कि, “अभी तक जिस हिट एंड रन के मामले में ड्राइवर को थाने से जमानत मिल जाती थी और 6 महीने से लेकर 2 साल तक की सजा होती थी। अब उसी मामले में वाहन चालक को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख रुपए का जुर्माना भी देना होगा” ।