Connect with us

वाराणसी

वाराणसी स्टेशन पर मिला नाबालिग लड़का, चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 20 दिसम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी के बल सदस्यों को वाराणसी स्टेशन से एक नाबालिग लड़का उम्र 14 वर्ष मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द किया गया।
19 दिसम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा के बल सदस्यांे ने गाड़ी सं. 19045 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया तथा यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 21 दिसम्बर, 2022 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 12554 से यात्री का छूटा बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर दोनों बैगों को ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया।
21 दिसम्बर, 2022 को गाड़ी संख्या 12333 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा यात्री का छूटा 01 बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनारस पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa