वाराणसी
वाराणसी से कांग्रेस का प्रत्याशी तय नहीं, पार्टी खेल सकती है इस प्रत्याशी पर बड़ा दांव
वाराणसी संसदीय सीट पर अभी तक कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और उनके कार्य के आगे किसी भी दल का कोई भी उम्मीदवार अभी तक टिक नहीं पाया है। इसलिए इस सीट को लेकर इस बार कांग्रेस पार्टी पूरी गंभीर है और संभव है की वह अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दांव खेल सकती है। अजय राय पहले भी वाराणसी सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

सूत्रों का कहना है कि, अजय राय को यदि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया तो वह एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं। दूसरी ओर वाराणसी से सांसद रह चुके राजेश मिश्र भी यहां से उम्मीदवार हो सकते थें, लेकिन उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वाराणसी में राहुल गांधी के आगमन पर तीखी प्रतिक्रिया दर्ज करके अपनी छीछालेदर दर्ज करा ली है। इसकी वजह से उनका दावा काफी कमजोर नजर आ रहा है। यह भी संभव है की कांग्रेस अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए कांग्रेस के किसी बड़े चेहरे को वाराणसी से उम्मीदवार बना सकती है।
