वाराणसी
वाराणसी सर्राफा एसोएसोसिएशन के तत्वावधान में व्यवसायिक संगोष्ठी का आयोजन
वाराणसी| वाराणसी सर्राफा एसोएसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में आयोजित व्यवसायिक संगोष्ठी में सर्राफा व्यवसायियों ने शहर दक्षिणी विधानसभा के साथ-साथ वाराणसी के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने तथा सभी प्रत्याशियों को रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की।
संगोष्ठी की अध्यक्षता एसोएसोसिएशन के अध्यधक्ष राकेश वर्मा, संचालन रवि सर्राफ तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सुमित वर्मा चंदू ने की।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, पूर्वांचल विकास बोर्ड निगम के उपाध्यक्ष डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह, प्रद्युम्न अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ध्रुव सोनी, शैलेंद्र वर्मा, मानिकराव पाटील, पंकज सर्राफ, शैलेश वर्मा, कमल कुमार सिंह, अनिल चंचल, मोहन, जतिन, राजू वर्मा, किशोर कुमार सेठ सहित सैकड़ों सर्राफा व्यवसायियों ने शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए|