वाराणसी
वाराणसी व्यापार मंडल ने नंद गोपाल गुप्ता(नंदी) को कैबिनेट मंत्री एवं औद्योगिक विभाग मिलने पर खुशी जताया
वाराणसी| वाराणसी व्यापार मंडल ने नंद गोपाल गुप्ता(नंदी) को कैबिनेट मंत्री एवं औद्योगिक विभाग मिलने पर खुशी जताते हुए उनका फोटो लेकर खूब आतिशबाजी किया गया और लोगों को मिठाईयां बाटा गया और नंदी जी को बधाई दिया ।
वाराणसी मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने उनको बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों के हित के लिए हमेशा खड़े रहने वाले नंदी जी को पुनः यह जिम्मेदारी मिली है जोकि नंदी जी निभाएंगे और व्यापारियों की बातों को सुनेंगे उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे क्योंकि वह खुद भी एक व्यापारी हैं और उनसे अच्छा व्यापारी को कौन समझेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी व्यापार मंडल अध्यछ अजीत सिंह बग्गा,युवा अध्यक्ष जय निहलानी, सत्यप्रकाश जायसवाल,गुनगीत बग्गा, शाहिद कुरैशी, विकाश गुप्ता(मीडिया प्रभारी),नीरज गुप्ता,जितेश जायसवाल,पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव मौजूद थे |