Connect with us

वाराणसी

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी “ जनसहभागिता अभियान

Published

on

वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 का किया गया शुभारंभ, मिली आगंतुकों को जीवदायी वृक्षों की सौगात

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य आम जनमानस की सहभागिता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी “ जनसहभागिता अभियान का शुभारंभ 01 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय स्थित उद्यान में समस्त उच्चाधिकारियों के साथ वृक्ष रोपित कर किया गया, यह अभियान 31 जुलाई तक माहपर्यंत गतिमान रहेगा ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष से मिलने वाले समस्त आगंतुकों / आम जनमानस को उपाध्यक्ष द्वारा जीवदायी वृक्ष उपहार स्वरूप भेंट करते हुये वृक्ष को रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया।

“हरी भरी काशी “ जनसहभागिता अभियान वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 30075 पौध रोपण किया जाना प्रस्तावित किया गया है, जिस हेतु प्राधिकरण द्वारा वृहद कार्य योजना बनायी गयी है, इसके अंतर्गत निम्नवत कार्यवाहियाँ प्रस्तावित की गयी है:-

Advertisement
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुये “वृक्षारोपण सप्ताह” आहूत किया जा रहा है।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अपने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित करना तथा उनके माध्यम से वृक्षरोपण कराते हुये रोपित वृक्ष / पौधे की जीवितता सुनिश्चित करना।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण में उच्चाधिकारियों द्वारा उनसे मिलने आने वाले आगतुकों एवं आम नागरिकों को जीवदायी वृक्ष उपहार स्वरूप भेंट करते हुये वृक्ष को रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया जायेगा तथा इन वृक्षों का भी पूरा विवरण सुरक्षित किया जायेगा ताकि भविष्य में इन वृक्षों की जीवप्रगति के विषय में सूचना एकत्र की जा सके।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वरुणा इस पार के पार्कों में वृक्ष रोपित करने तथा आस-पास के आम जन मानस के माध्यम से रोपित वृक्ष / पौधे की जीवितता सुनिश्चित करने की योजना तैयार की गयी है।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी योजना के पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक उपयोग स्थल पर वृहद वृक्षारोपण की योजना तैयार की गयी है।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष “हरी भरी काशी जन सहभागिता अभियान” वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत कतिपय अनन्य स्थलों पर व्यापक वृक्षारोपण की योजना बनायी गयी है, जिनमें मुख्यतः सरकारी स्कूल, कार्यालय भवन, बाल सुधार गृह, वृद्ध एवं अशक्त आश्रम केन्द्र, महिला विद्यालय, दिव्याङ्ग कल्याण केन्द्र सम्मिलित है, इन स्थलों पर वहाँ अध्यासितों द्वारा प्राधिकरण के सहयोग से वृक्ष को रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वाह करने हेतु संकल्पित कराया जायेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa