वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण में ज़ोनल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण में जोनल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया।
1- जोन-1 में परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव एवं प्रभारी अधिकारी (भवन) ज़ोनल अधिकारी (सिकरौल, शिवपुर, नगवां, सारनाथ) के कार्यक्षेत्र को यथावत रखा गया है।
2- जोन-2 में सिंह गौरव जय प्रकाश, सहायक अभियंता ज़ोनल अधिकारी (भेलूपुर) को ज़ोनल अधिकारी (दशाश्वमेध) एवं सहायक अभियंता (निर्माण) कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।
3- जोन-2 में लाला सतीश कुमार सुमन, सहायक अभियंता (वि./यां.)* को सहायक अभियंता (वि./यां.) निर्माण से सहायक अभियंता (वि./यां.) निर्माण के साथ साथ ज़ोनल अधिकारी (भेलूपुर) कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।
4- जोन-2 में प्रकाश कुमार, सहायक अभियंता ज़ोनल अधिकारी (आदमपुर एवं जैतपुरा) को ज़ोनल अधिकारी (चेतगंज) एवं सहायक अभियंता (निर्माण) कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।
5- जोन-3 में चन्द्र भान दीक्षित, सहायक अभियंता ज़ोनल अधिकारी (मुगलसराय) एवं सहायक अभियंता (मानचित्र) ज़ोनल अधिकारी (चौक एवं कोतवाली) एवं सहायक अभियंता (मानचित्र) कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।
6- जोन-3 में चन्द्र भानु, सहायक अभियंता ज़ोनल अधिकारी (चेतगंज) को ज़ोनल अधिकारी (जैतपुरा एवं आदमपुर)कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।
7- जोन-4 में अनिल दुबे, सहायक अभियंता सहायक अभियंता (निर्माण) को सहायक अभियंता (निर्माण) एवं ज़ोनल अधिकारी (रामनगर) कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।
8- जोन-5 में देव चन्द्र राम, अनु सचिव ज़ोनल अधिकारी (रामनगर) एवं प्रभारी अधिकारी (उद्यान) को ज़ोनल अधिकारी (मुगलसराय) एवं प्रभारी अधिकारी (उद्यान) कार्यक्षेत्र आवंटित किया गया है।