Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : लाट भैरव तालाब का हो रहा सौंदर्यीकरण, 29 को होगा बाबा का विवाहोत्सव, गूंजेगी शहनाई

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। बाबा श्री लाट भैरव का विवाहोत्सव कार्यक्रम 29 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दौरान मंगल गीत गाए जाएंगे। वहीं शहनाई गूंजेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। बैठने के लिए पत्थर के नक्कासीदार बेंच, महात्म्य का वर्णन करतीं शिलापट्ट व विरासतों को सहेजतें कलात्मक स्तम्भ लगाएं जा रहें हैं। पूरे तालाब के चारों ओर के मार्ग को सुंदर बनाया जा रहा है। प्रकाश के लिए हेरिटेज लाइटिंग के साथ ही दीवालों पर उत्कृष्ट चित्रों को उकेरने का कार्य जोरों पर हैं। बाबा के विवाहोत्सव में भक्तों का रेला उमड़ेगा।

बाबा के विवाहोत्सव से पहले कपाल मोचन कुंड की आभा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहीं हैं। दीवालों पर बनाये जा रहें बारात के दृश्य जैसे बैंड बाजा सहित डोली ले जातें कहांर, नाचते-गाते बाराती, नारियल व आम के पल्लव रखे कलश, केले के खम्बे आदि मांगलिक चिन्हों को देखकर पलकें सहज ही ठिठक जाएंगी, कदमों की गति मंद पड़ जाएंगी। यह सब देखकर हर कोई वैवाहिक उमंग से भर उठा है। इस वर्ष बाबा श्री लाट भैरव के वैवाहिक कार्यक्रम को कई गुना भव्यता प्रदान करेंगी। मंदिर प्रबंध से जुड़े शिवम अग्रहरि ने बताया कि पहले की अपेक्षा यहां भक्तों का आगमन बढ़ गया है।

26 को होगा बाबा का तिलकोत्सव
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधन समिति के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति परंपरागत रूप से इस वर्ष भी बाबा श्री लाट भैरव का हिन्दी तिथिनुसार भाद्रपद शुक्लपक्ष द्वादशी 26 को तिलकोत्सव, भाद्रपद पूर्णिमा 29 को विवाहोत्सव व अश्विन कृष्णपक्ष प्रतिपदा 30 को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। तैयारी के निमित्त पूरी प्रबंध कमेटी सक्रिय हो चुकी है। हरिहर पांडेय की अध्यक्षता में नउआ पोखर स्थित लाट भैरव बाजार में योजना बैठक हुई। इसमें विवाह से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। बैठक में प्रधानमंत्री छोटेलाल लाल जायसवाल, उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, नंद लाल प्रजापति, विक्रम सिंह, शिवम अग्रहरि, अजय सिंह, बच्चे लाल आदि रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page