वाराणसी
वाराणसी : लगातार तीसरे दिन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तापमान में भारी गिरावट
जनपद में लगातार तीसरे दिन भी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस वर्षा से रबी की फसलों को तो लाभ पहुंचने की संभावना है लेकिन ठंड बढ़ने और तापमान में गिरावट से गरीबों, बेसहारों तथा सड़कों पर जीवन यापन करने वाले लोगों की हालत खस्ता हो गई है। नगर निगम की ओर से पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे तथा हल्का कोहरा भी था जिसके कारण पूरे दिन धूप नहीं निकली और सायंकाल लगभग 4:00 बजे बूंदाबादी शुरू हो गई। पिछले दो दिनों से यही स्थिति बनी हुई है और तीसरे दिन भी ठंड ने अपना असर दिखाया । लोग घरों में दुबके रहे, जिसे बहुत जरूरी काम था वही घर के बाहर निकला। सड़क पर फिसलन के कारण कुछ जगह दुपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो गए।

इस बीच BHU के प्रमुख मौसम पूर्वानुमान विज्ञानी डॉक्टर एस एन पांडे ने बताया कि, अभी लगातार इस तरह की स्थिति बनी रहेगी । छुटपुट वर्षा होगी और कोहरे का असर रहेगा। कल या परसों तक मौसम साफ हो सकता है और धूप भी निकल सकती है जिससे लोगों को कुछ हद तक ठंड से राहत मिलने की संभावना है
