पूर्वांचल
वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर मेमो ट्रेन से कटा वृद्ध, पैंट की जेब में रखे दवा के पर्चे से हुई पहचान
सुल्तानपुर। वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर एक वृद्ध की मेमो ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है आज मृतक की बेटी की शादी की तारीख रखी जानी थी। मामला पखरौली स्टेशन के पश्चिम पखरौली फतेपुर गांव के पास का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ रेल खंड के पखरौली फतेपुर गांव के पास का है,जहाँ आज एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना होने के बाद मेमो के पायलट ने इसकी सूचना सुलतानपुर स्टेशन मास्टर को दी। दुर्घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके आधार पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के शव के पैंट की जेब एक दवा का पर्चा मिला जिससे मृतक की पहचान अवधेश गुप्ता 60 वर्ष उर्फ (मखोधर) पुत्र रामकेदार निवासी शिवपुर गौरा के रुप में हुई है।

तो वहीं पुलिस ने सूचना परिजनो को दी तो वह लोग मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की माने तो मृतक अवधेश गुप्ता एक वर्ष से मानसिक रूप से पीड़ित थे। जिसकी दवा डा एस एम वर्मा के यहां से हो रही थी। शुक्रवार रात लगभग 12 बजे वह साइकिल लेकर घर से शौच के लिए निकले थे,बताया जा रहा है कि मृतक अवधेश के पांच पुत्री व दो पुत्र हैं, चार पुत्री की शादी हो चुकी है। पांचवीं सबसे छोटी पुत्री पिंकी की गोदभराई तीन दिन पहले हो चुकी है। आज (शनिवार) को शादी की तिथि निश्चित होना था और यह घटना हो गयी है। दो आविवाहित पुत्र संगम साहू 24 वर्ष,संगम साहू 17वर्ष है जिनके साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
